कोयला घोटाले में तीन राज्यों में 15 जगहों पर छापेमारी

देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई
कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई ने तीन राज्यों में 15 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये की नगदी, जेवरात और संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में हुई छापेमारी में दस्तावेजों को जब्त किया गया है। साथ ही ही इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
जानकारी के अनुसार ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड आसनसोल के पट्टा क्षेत्र एवं इससे जुड़ी निजी भूमि में कोयले की अवैध खुदाई और चोरी के आरोप पर छह आरोपियों एवं अन्य अज्ञातों के खिलाफ 2020 में मामला दर्ज किया गया था। इस घोटाले में ईस्टर्न कोलफील्ड के वरिष्ठ अधिकारियों समेत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कुछ अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। सीबीआई प्रवक्ता आर.सी. जोशी के मुताबिक, सीबीआई ने आज जिन लोगों के यहां तलाशी ली उसमें ईस्टर्न कोलफील्ड के दो महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें से एक महाप्रबंधक सेवानिवृत्त हो चुका है जबकि दूसरा अभी भी सेवा में है। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई उनमें ईस्टर्न कोलफील्ड का मैनेजर और इंस्पेक्टर सिक्योरिटी और कोलियरी एजेंट भी शामिल है। छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज बरामद हुए उनके आकलन का काम भी जारी है। सीबीआई का मानना है कि इस मामले में जल्दी कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *