खिलाड़ियों की अब यूपी में बल्लेबल्ले, सभी विभाग में नौकरी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। टीएलआई
यूपी के खिलाड़ियों के अब बल्ले बल्ले हो गई है। सिर्फ पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सभी विभागों में खेल कोटे से खिलाड़ियों की भर्ती होगी। इसका ऐलान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को किया। सीएम ने कहा कि सभी विभागों में पद सृजित कर योग्य खिलाड़ियों व एथलीटों की नियुक्ति करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी पुलिस में खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को लिया जाना उपयोगी होगा। अब इसके लिए भर्ती जल्द शुरू करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा ओलम्पिक शुरू हो गए हैं। टोक्यो ओलम्पिक में प्रदेश के 10 प्रतिभावान खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। गौरतलब है कि पहले सभी विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत कोटा होता था जिसे बाद में निलंबित कर दिया गया। अब इसी निलंबित कोटे को बहाल करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।
उधर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रांसफर, पोस्टिंग व भर्तियों में अवैध कमाई करने वालों के लिए राज्य की जेलें खाली हैं। सीएम शुक्रवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के 6696 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *