कच्चे तेल में तेजी से फिर बढ़ेंगे पेट्रोल, डीजल के दाम

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली।

आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की गुंजाइश कम है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव तकरीबन पांच महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को गिरावट दर्ज की गईहै।

ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है, जो नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। ब्रेंट क्रूड के दाम में इस साल अबतक 34 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के दाम में 3.65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखा जा सकता है। दरअसल, भारत अपनी तेल खपत का 80 फीसदी जरूरतों की पूर्ति आयात से करता है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निधार्रण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में चढ़ाव-उतार के अनुसार तय होता है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरार्ष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जून डिलीवरी अनुबंध का भाव एक दिन पहले के मुकाबले करीब एक डॉलर यानी 1.46 फीसदी तेजी के साथ 70.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान 70.48 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा। वहीं तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में छह पैसे और डीजल के दाम में आठ से नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की। इससे एक दिन पहले शनिवार को डीजल के दाम में पांच से छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी, जबकि पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.85 रुपये, 74.87 रुपये, 78.42 रुपये और 75.61 रुपये प्रति लीटर हो गए। चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.85 रुपये, 69.19 रुपये और 69.8० रुपये प्रति लीटर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *