संविधान के प्रति जिम्मेदार बनें केवि के छात्र : प्राचार्य वर्मा

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ और भाषणों ने सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने ध्वाज फहराने के बाद छात्रों को संविधान के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को याद दिलाया।


पीएमश्री केन्द्रीय 39 जीटीसी में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे विद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। इस दौरान उपस्थित छात्र, शिक्षक और अभिभावक ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के साक्षी बने। अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ सी.बी.पी वर्मा ने छात्रों को संदेश दिया कि वे देश के आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लें। इसके बाद प्राइमरी विंग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 11वीं की छात्रा आयुषी राय और वैष्णवी पांडेय ने भाषणों से जहां गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं भविष्य की चुनौतियों से भी आगाह किया।

KV students should be responsible towards the Constitution: Principal Verma

देशभक्ति गीतों पर छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं। शिक्षक हरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए देश के विकास में योगदान देने की अपील की। समूह गान की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। प्राचार्य डॉ सीबीपी वर्मा ने एनसीसी कैडेट को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं के छात्र अनुभव एवं छात्रा अंजलि ने किया। उप प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य अध्यापिका शालिनी मिश्रा भी उपस्थि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *