उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने मोदी- शाह से की मुलाकात

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल दिल्ली लाइव देहरादून नैनीताल राजधानी राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि त्रिवेंद्र ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया। वहीं त्रिवेंद्र को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पीएम और गृह मंत्री से मुलाकात के बाद रावत ने कहा कि यह केवल एक शिष्टाचार भेंट थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से मैं उनसे नहीं मिला था। हालांकि हमने उत्तराखंड की राजनीति पर बात की कि हमें क्या करना है। त्रिवेंद्र ने यह भी कहा कि उन्होंने केदारनाथ निर्माण पर दोनों मंत्रियों से बात की है। रावत ने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ निर्माण में बहुत रुचि रखते हैं। हमने उस संबंध में हुई प्रगति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस तीर्थयात्रा को कोर्ट ने रोका, सरकार ने नहीं। जब मैं सीएम था, तो हमने चरणबद्ध तरीके से यात्रा खोली थी। पहले स्थानीय लोगों के लिए कोविड मुक्त क्षेत्र से और फिर दूसरों के लिए। इसमें धार्मिक भावनाओं और कोविड दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा गया था। अब भी मुझे लगता है कि टीकाकरण वाले लोगों को तीर्थ यात्रा पर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। हम इसके लिए अदालत से अनुरोध करेंगे। साथ ही, जो भी जिले कोविड मुक्त हुए हैं, वहां के लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए। 28 जुलाई को चार धाम यात्रा को कोविड-19 महामारी के कारण नैनीताल उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसमें केदारनाथ मंदिर की यात्रा भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *