25 डकैतों का ग्रामीण के घर धावा

दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर राष्ट्रीय

पटना। राजेन्द्र तिवारी

मुजफ्फरपुर के तारापुर गांव निवासी पूर्व मुखिया कैलाश पंडित के घर पर शुक्रवार की रात जब डकैतों ने धावा बोला तो ग्रामीणों ने डकैतों को घेर लिया। बम व आग्नेयास्त्र से लैस 20 से 25 की संख्या में पहुंचे डकैतों पर ग्रामीणों ने रोड़े बरसाए तो डकैत भी बम फेंके। करीब एक घंटे तक ग्रामीण व डकैतों में संघर्ष होता रहा। करीब दो दर्जन बमों का विस्फोट डकैतों ने किया। बम के आगे ग्रामीण नहीं टिक पाए और डकैत चौर की ओर भाग निकले। पूर्व मुखिया ने बताया कि उसके मोहल्ले में दो लोगों के घरों में शादी थी। इसमें तेज आवाज में बज रहे बाजा के कारण डकैत के आने का शोर गांव के सभी लोग नहीं सुन पाए। कुछ लोग बम के विस्फोट पर यह समझ बैठे की शादी में पटाखा फूट रहा है। डकैती मामले में कटरा थानेदार सिकंदर कुमार ने शनिवार को पीड़ित परिवार समेत ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। गांव में जगह-जगह बम विस्फोट के बाद गिरी सुतली, कांटी, कुल्हारी व बसुली बरामदगी की गई। पुलिस ने घटना में लोकल लाइनर के अलावे कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बातें कही। पूर्व मुखिया के बयान पर पुलिस ने 25 की संख्या में आए अज्ञात डकैतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आभूषण, आधार कार्ड, मोबाइल, बैंक पासबुक, एटीएम समेत 20 लाख रुपए की कीमती सामान लूटने की बात कही है। कैलाश पंडित ने बताया कि डकैत जब घर में घुसे तो वह परिवार के सभी लोगों के साथ ऊपरी मंजिल पर चले गए। ग्रिल को बंद कर लिया। ऊपर से शोर मचाया लेकिन गांव में बज रहे बाजा की आवाज में शोर दब गई। नीचे खाली घर में करीब आधा घंटा तक डकैतों ने लूटपाट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *