हाय रे कोरोना : आरा में भी दस्तक, बक्सर में हड़कंप और सीवान -मुंगेर में महामारी

आरा गया छपरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राष्ट्रीय सासाराम

पटना। टीएलआई

धीरे धीरे कोरोना वायारस का खूनी पंजा बिहार को भी अपने गिरफ्त में लेने लगा है। अब तक सेफ जोन में चल रहे भोजपुर जिले में भी कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आ गया। वहीं बक्सर जिले में अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं। सीवान और मंगेर में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या 126 तक पहुंच गई है।

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र का एक युवक कोराना पॉजिटिव मिला है। 25 वर्षीय युवक के पॉजिटिव मिलने की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने संक्रमित युवक के गांव और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। प्रशासन के अनुसार संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाएगी। उधर बक्सर जिले में भी मंगलवार को दो संक्रमित मिले हैं। दोनों संक्रमितों के गांव को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। बक्सर जिले में अब छह मामले सामने आ गए हैं। वहीं मंगलवार को बिहार में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैँ। इससे कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126 हो गई। मंगलवार को मिले नए मामलों में सात सिर्फ मुंगेर के संक्रमित पाए गए हैं। सीवान के बाद बिहार में दूसरा हॉटस्पॉट मुंगेर बन गया है। यहां करीब 24 मामले सामने आ गए। इससे ज्यादा अभी तक सीवान में ही संक्रमितों का मामला सामने आया है। मंगलवार को मुंगेर के जमालपुर में कोरोना पॉजिटिव तीन संक्रमितों के परिजन सहित कुल 54 लोगों को संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन केंद्र में में भर्ती कराया गया है। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों के सैंपल को भी जांच के लिए पटना भेज दिया है। प्रशासन द्वारा जिन 54 लोगों की सैंपल जांच को लेकर क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *