उच्चतम विकास दर का मोदी का दावा फर्जी : चिदंबरम

दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा राजधानी राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक विकास दर होने के बयान को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने नीति आयोग के फर्जी आंकड़ों पर आधारित बताया है।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘एनडीए सरकार में उच्चतम विकास दर होने का भाजपा का दावा नीति आयोग द्वारा रचित फर्जी आंकड़ों पर आधारित है।’ उन्होंने कहा, ‘इन आंकड़ों को प्रत्येक जाने-माने अर्थशास्त्री और सांख्यिकीविद् ने सिरे से खारिज किया है।’ उन्होंने कहा कि पहले प्रकाशित सीएसओ आंकड़े और रियल सेक्टर सांख्यिकी पर एनएससी कमेटी द्वारा अगस्त में जारी आंकड़े ही विश्वसनीय हैं।’ पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ‘आजादी के बाद से सबसे बढ़िया विकास यूपीए-1 के दौरान (2004-2009) में हुआ और वास्तव में वह अब तक का सबसे उम्दा विकास था।’ वायब्रेंट गुजरात वैश्विक समिट-2019 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार में औसत जीडीपी 7.3 प्रतिशत रही है। 1991 के बाद से अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में यह विकास दर दर्ज नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *