उत्तराखंड के कई स्कूलों का परिणाम सीबीएसई ने रोका

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस बार देहरादून रीजन के 98.64 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। हालांकि पोर्टल पर गलत एंट्री करने के कारण देहरादून के कई स्कूलों को सीबीएसई ने रिजल्ट रोक दिया है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों का रिजल्ट एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड के 13 और यूपी के 8 जिलों में 822 स्कूलों में 71063 छात्र-छात्राएं इस बार 12वीं में पंजीकृत थे। उत्तराखंड के 486 और यूपी के 336 स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हैं। इनमें 67421 नियमित और 3642 प्राइवेट छात्र थे। इन स्कूलों के 64531 बच्चे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 63654 छात्र सफल रहे। देहरादून रीजन के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड रिजल्ट बनाने में पूरी पारदर्शिता के साथ गाइडलाइन का पालन किया गया। वहीं दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी होने के बाद कई स्कूलों के रिजल्ट रोकने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कई स्कूल ऐसे थे, जिनका रिजल्ट लेटर (आरएल) लिखा था। बताया जा रहा है कि इस बार बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट 30, 30 और 40 के फॉर्मूले पर तय किया था। बोर्ड के पोर्टल पर छात्रों से जुड़ी जानकारी जैसे रोलनंबर, नाम, जन्मतिथि, जिला या राष्ट्रीय स्तर का डाटा या विषयवार नंबर गलत भरे जाने पर बोर्ड की ओर से उन सभी छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया। क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर छोटी-छोटी गलतियां भी पकड़ी गई हैं। छात्रों के हितों को देखते हुए ही कुछ स्कूलों का रिजल्ट रोका गया है। इन बच्चों के परिणाम को सही कर एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *