उत्तराखंड में बंजर खेत अब होंगे आबाद

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून अनीता रावत


पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम डुमैला में बंजर खेतों में नींबू के पौधे लगाकर पलायन रोकने की कोशिश को सराहा जा रहा है। ग्रामीणों को खेत खलिहानों से जोड़कर रखने की कोशिश पर गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल, किदवई नगर दिल्ली की ओर से ग्राम डुमैला निवासी अर्जुन सिंह रावत को सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने माँ दीवा नाम की पट्टिका को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस मौके पर अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल के पदाधिकारियों ने उनके प्रयास को सराहा और उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है, जिसे बल मिला है। अर्जुन सिंह रावत ने अपील की कि प्रत्येक सदस्य अपने गांव में कम से कम 200 पौधे नींबू या अन्य फलों के पौधे लगाएं ताकि लोगों को बंजर खेत आबाद दिखे और वह भी आगे आकर खेतों को आबाद कर सके। उन्होंने कहा कि इस छोटे से प्रयास से दूसरे लोग भी जुड़ते चले जाएंगे और खाली हो रहे गांव फिर से आबाद होने लगेंगे। अर्जुन सिंह रावत का दावा है कि पट्टी खाटली में करीब 100 गांव ऐसे हैं, जहां से काफी संख्या में लोगों का पलायन हुआ है। उनका कहना है कि हमारे पुरखों ने पहाड़ काटकर खूबसूरत खेत बनाकर हमें दिए थे, जिस पर हमारे परिजनों ने गुजारा किया था, लेकिन वर्तमान में रोजगार उपलब्ध ना होने के कारण भी गांव से पलायन करना मजबूरी हो गया। लेकिन फिर से हम बंजर खेतों को फल पट्टी के रूप में विकसित कर सकते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को पहाड़ और अपने गांव से जोड़ कर रखा जा सके। इसलिए सभी को इस पहल में आगे आकर सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *