पाकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि सोमवार को देश में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया।
एनसीएस ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि भूकंप दोपहर 1:26 मिनट पर आया। इसका केंद्र 29.12 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 67.26 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेट के बीच सक्रिय सीमा पर स्थित है तथा बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। नई दिल्ली स्थित एनसीएस के निदेशक ओपी मिश्रा ने बताया कि भूकंप का केंद्र वहां के पंजाब प्रांत में भूगर्भीय फॉल्टलाइन (पृथ्वी में दरारें) के पास था। इसका केंद्र ‘मेन सेंट्रल थ्रस्ट’ के करीब था, जो एक भूगर्भीय फॉल्टलाइन है। यह जगह भूकंपीय गतिविधि के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। यह तीन दिनों के अंतराल में पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप था। पाकिस्तान में 10 मई को लगातार दो भूकंप आए। उनमें से एक 4.7 तीव्रता का था जबकि दूसरे की तीव्रता चार थी। एनसीएस प्रमुख ओपी मिश्रा ने पाकिस्तान द्वारा किए गए संभावित परमाणु परीक्षणों के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि परमाणु विस्फोटों की अलग पहचान होती है। प्राकृतिक भूकंप के दो चरण होते हैं, जबकि परमाणु विस्फोट का एक अलग चरण होता है। ऐसा परमाणु विस्फोट के बाद सतह पर होने वाले प्रतिध्वनि के कारण होता है। सीस्मोग्राफ इसे स्पष्ट रूप से पहचान सकते हैं। सिक्किम में सोमवार तड़के भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने बताया कि राज्य में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र गंगटोक के दक्षिणी हस्सिे के पास ताडोंग से लगभग 218 किलोमीटर की दूरी और जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल, राज्य में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के अनुसार सोमवार सुबह 5:11 पर महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *