अमिताभ को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश नोएडा मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। टीएलआई

वॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की उपलब्धियों में आज एक और सितारा जुट गया। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने हाथों से अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर अभी और काम करने की उत्सुकता अमिताभ ने जाहिर की। राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। साथ ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी विजेता भी उपस्थित रहे। पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में राष्ट्रपति ने हाई-टी मेजबानी की।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद बिग बी ने कहा कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की स्थापना 50 साल पहले हुई और इतने ही साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। इसका भी मैं आभारी हूं। इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। जब पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा की गई तो उनके दिमाग में शंका उठी कि कहीं यह इस बात का इशारा तो नहीं कि अब आप घर में बैठिए और आराम करिए, आपने बहुत काम कर लिया है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारा काम है जिसे खत्म करना बाकी है। आगे भी कुछ ऐसी संभावनाएं बन रही हैं जहां मुझे कुछ काम करने का मौका मिलेगा। वह केवल इस पर कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं।  बिग बी ने कहा कि भगवान की काफी कृपा है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। साथ ही फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और साथी कलाकारों का भी साथ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा देश की जनता का प्यार और हौसलाअफजाई मिलती रही जिसकी वजह से मैं आपके सबके सामने खड़ा हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *