एसी की बिक्री में 10% से अधिक वृद्धि का अनुमान

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली।

एयरकंडिशनर की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। एसी बनाने वाली कंपनियों को दो साल के बाद इस बार 10 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि का अनुमान है।

एयरकंडिशनर बनाने वाली मुख्य कंपनियों में वोल्टास, एलजी, दायकिन, पैनासोनिक, ब्ल्यू स्टार, हिताची और हइयर आदि शामिल हैं।    इन कंपनियों को उपभोक्ताओं द्वारा उन्नत तकनीक तथा बिजली की बचत करने वाले एसी को अधिक पसंद किये जाने का भी अनुमान है। कंपनियों को पारंपरिक तौर पर उत्तर भारत से अधिक बिक्री का अनुमान है। दाइकिन इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कंवलजीत जावा को इस सत्र में आवासीय एसी क्षेत्र से अच्छी बिक्री का अनुमान है। उन्होंने 2019-20 के दौरान बिक्री में 14 से 15 प्रतिशत की दर से वृद्धि की उम्मीद जाहिर की। वोल्टास के एमडी एवं सीईओ प्रदीप बक्शी ने पीटीआई भाषा से कहा, मौसम विभाग ने इस सान अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। दक्षिणी भारत में मार्च में ही गर्मी बढ़ने से बिक्री को गति मिलने लगी है। पूर्वी और पश्चिमी भारत में भी बाजार को तेजी मिल रही है। पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की मांग में प्रगतिशील बदलाव आ रहा है। लोग अब उन्नत तकनीक तथा बिजली की बचत करने वाले एसी को तरजीह दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *