उत्तराखंड में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी आप: कोठियाल

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी। यह ऐलान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) ने हल्द्वानी में किया। कोठियाल उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर हल्द्वानी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कोठियाल ने यह भी कहा कि पार्टी जो भी वादे करेगी, उसका ब्लू प्रिंट तैयार कर जनता के सामने लाएगी। पार्टी राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
रविवार को नैनीताल रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कोठियाल ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को लेकर वह कुमाऊं भ्रमण पर हैं। लोगों से संवाद कर उनकी परेशानी उनके सपनों को जानने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उन पर रणनीति बनाकर काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब पार्टियों को विकास नहीं करना होता है तो वह जाति-धर्म की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टियां यही करती आई हैं। आप विकास की धारा लेगी और उसी के आधार पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में भाजपा की सरकार है। विपक्ष में कांग्रेस है। सरकार का काम है कि वह जनहित में काम करे और विपक्ष का काम है कि उसकी गलतियों पर उससे सवाल करे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पक्ष और विपक्ष आम आदमी पार्टी से सवाल कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली हो या फिर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार ये केवल नारे-वादे नहीं हैं। इन पर कैसे-कैसे काम किया जाएगा और कितना समय लगेगा, इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर जनता के सामने लाया जाएगा, ताकि जनता हमारी प्लानिंग को समझ सके। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली एवं शिशुपाल रावत, सह प्रभारी धरमवीर अवाना के साथ कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों, युवाओं एवं महिलाओं ने कोठियाल का स्वागत किया। लोगों ने हल्द्वानी व उसके आसपास की समस्याओं व उनके समाधान पर पर कोठियाल से सवाल जवाब किए। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, पर्यटन, आईएसबीटी, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम सहित कई मुद्दों पर जनता ने उनसे सवाल पूछे, जिनका उन्होंने जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *