सड़क पर लटकी हाईटेंशन लाइन फिर मौत बनकर टूटी

अभी अभी क्राइम न्यूज झारखंड देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई

सड़क पर लटकती तारें एक बार मौत बनकर फिर नौ लोगों पर टूट पड़ी। इस बार हादसा ओडिशा में हुआ है। हादसे में पूरी बस चल गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि ओडिशा के गंजाम जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में आग लग गई, जिससे यह हादसा हुआ है।
हादसा तब हुआ जब बस 11 हजार किलोवाट बिजली के चपेट में आ गई। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने हादसे में दुख जताया है।
ओडिशा के जंगलपाडु से चिकरादा जा रही बस गंजाम जिले में 11 किलोवॉट की बिजली लाइन की चपेट में आ गई। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और लोगों ने बिजली बंद कर बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। हदसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस यात्री एक सगाई समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली की आपूर्ति बंद करने के बाद दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया। आग बुझाया गया उसके बाद यात्रियों को बस से निकाला जा सका। घटना पर दुख जताते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। घटना की विस्तृत जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं घटना पर दुख जताते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *