बैंकॉक। मध्य म्यांमार के स्कूल पर म्यांमार सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 20 छात्रों व दो शिक्षकों की मौत हो गई। हमले में स्कूल के कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट व प्रतिरोध समूह के सदस्य के अनुसार क्षेत्र के तबायिन टाउनशिप, जिसे डेपायिन के नाम से भी जाना जाता है, के ओहे हतेन ट्विन गांव पर सुबह हुए हमले में दर्जनों छात्र घायल भी हैं। न तो सैन्य सरकार ने और न ही राज्य नियंत्रित मीडिया ने इस संबंध में कोई जानकारी दी है।
फरवरी 2021 में आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार से सत्ता छीनने के बाद से सेना ने अपने शासन के खिलाफ व्यापक सशस्त्र संघर्ष का मुकाबला करने के लिए हवाई हमलों का तेजी से इस्तेमाल किया है। गैर सरकारी संगठनों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस संघर्ष में अब तक 6600 नागरिकों के मारे जाने का अनुमान है।
