उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ । प्रिया सिंह

इस बार उत्तर प्रदेश का 2019-20 का आम बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। अनुमान है कि करीब 500000 करोड़ के बजट में योगी सरकार चुनावी साल को देखते हुए कई बड़ी योजनाओं और सौगातो की बारिश कर सकती है। योगी सरकार ने 2017-18 का आम बजट 4.28 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था। इस बजट में वित्त वर्ष 2016-17 की अपेक्षा 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए आगामी तीन वित्तीय वर्ष के लिए जो पूर्वानुमान पेश किया था, उस हिसाब से 2019-20 का बजट 4.73 लाख करोड़ रुपये का होना चाहिए। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। विश्लेषकों की मानें तो 2019-20 का आम बजट 5 लाख करोड़ की सीमा भले न पकड़ पाए, लेकिन इसी वित्तीय वर्ष के भीतर ही यह इस सीमा को पार कर जाएगा। आम बजट के बाद जब भी अनुपूरक की जरूरत होगी, पुनरीक्षित बजट का आकार पांच लाख करोड़ पार कर सकता है मगर, आगमी बजट, लोकसभा चुनाव जैसी विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसमें भारी भरकम बजट लेने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कारीडोर जैसी इन्फ्रास्ट्रकचर से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ऊर्जा, मेट्रो, आवास और स्वच्छ भारत मिशन और आयुष्मान भारत जैसी चालू प्राथमिकता वाली परियोजनाओं, योजनाओं के लिए बजट व्यवस्था तो करनी ही है, युवाओं, गरीबों, किसानों और महिलाओं को ध्यान में रखकर नई आकर्षक योजनाएं लाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार के बजट पर नजर रखने वाले चुनाव की वजह से नए बजट के आकार में 14 से 15 फीसदी तक की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। ऐसा हुआ तो बजट का आकार 4.73 लाख करोड़ के पूर्वानुमान से कहीं अधिक 4.90 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *