योगी सरकार ने बदली यूपी की तस्वीर : प्रधान

उत्तरप्रदेश लाइव बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री व यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के दम पर पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे। योगी सरकार ने पांच साल में प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। विकसित राज्य बनने के साथ कानून का राज कायम हुआ है। सोमवार को प्रयागराज मंडल के पांच जिलों के मंडलाध्यक्षों और प्रभारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेने केपी ग्राउंड पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना के कुशल प्रबंधन से अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर आ चुकी है। इसी वजह से प्रदेश की जनता की आस्था मोदी और सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पर भी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंडलस्तर के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। हमारा प्रयास बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी संगठन पर है। प्रयागराज में 105 मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने का यही मकसद है। कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। कहा कि वरिष्ठ नेताओं के कई दौरे आने वाले दिनों में होंगे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मतभेद की बात को खारिज करते हुए कहा कि आज सुबह सर्किट हाउस में उनके साथ नाश्ता कर चुका हूं। इस दौरान विकास के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दावा किया कि उनकी निषाद पार्टी एनडीए का अहम हिस्सा है। हम मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही मछुआ प्रकोष्ठ की ओर से बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। भाजपा के साथ निषाद पार्टी, अपना दल और एनडीए के अन्य घटक दलों की सहभागिता रहेगी। मछुआ समाज के इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *