योग गुरु के रूप में नजर आए एम्स के एमबीबीएस

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। इस दौरान उन्हें योग से निरोग रहने के रहस्य बताए गए। चार दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर विभिन्न वर्गों की योग प्रतियोगिताओें में अव्वल रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को वर्ल्ड योगा डे के अवसर पर आयोजित कार्यशाला के समापन अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि जीवन में निरोगी रहने के लिए योग को आत्मसात करना जरुरी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान आपाधापी व बदलती जीवनशैली में स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित योगाभ्यास आवश्यक है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान के आयुष विभाग की ओर से आयुष से जुड़ी विभिन्न पद्धतियों के विकास के लिए अनुसंधान किए जा रहे हैं। जिससे अधिकाधिक लोगों को दीर्घ व निरोगी जीवन के लिए योग, आयुर्वेद, होम्योपैथी आदि प्राचीन पद्धतियों का लाभ मिल सके। आयुष विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना की अगुवाई में विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों की योग प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागी सम्मानित किए गए। इनमें बालक-बालिका वर्ग में सिमोन शर्मा ने प्रथम, श्यामभवी पांडेय द्वितीय, अग्रहया राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमबीबीएस,नर्सिंग, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक वर्ग में दिव्या पांडे ने पहला, भारती सूर्यवंशी ने दूसरा व रवि कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।फैकल्टी वर्ग की योग प्रतियोगिता में राजेश्वरी, कालेश्वरी व डा. संतोष कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कर्मचारी वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, विजयश्री द्वितीय व अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रो. एसपी अग्रवाल, प्रो. नीलम कायस्त,डा. नेरिता हजारिका, डा. अन्विता सिंह, एओ शशिकांत व अनीता वर्मा शामिल थे। इससे पूर्व प्रात:कालीन सत्र में कार्यशाला में योग प्रशिक्षण डा. अन्विता सिंह, संदीप भंडारी व दीपचंद जोशी ने प्रतिभागियों को विभिन्न यौगिक क्रियाओें का अभ्यास कराया। आयुष विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका ने बताया कि संस्थान में आयुष विभाग की स्थापना लोगों के हेल्थ प्रमोशन व हेल्थ एजुकेशन के लिए की गई है। उन्होंने बताया ​कि वर्ष 2017 में स्थापित आयुष विभाग में लगातार रोगियों की आमद बढ़ रही है और लोग आयुष विधाओं में उपचार में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीपर्णा बासू, डीन क्वालिटी प्रो. किम जैकब मैमन, डा. अनुभा अग्रवाल, डा. प्रेरणा बब्बर, डा. रविंद्र अंथवाल, डा. विंतेश्वरी नौटियाल ,डा. वैशाली गोयल, डा. वसंथा कल्याणी, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, ईई एनपी सिंह, एकाउंट ऑफिसर सुभाष मलिक, सिक्योरिटी ऑफिसर पीएस राणा, राज राजेश्वरी, मलार कोडी, संदीप सिंह, अंजू, सीना,हेमा, सीमा ,किरन,संदीप कंडारी ,सौरभ रावत, सुमन गौड़, अंशू यादव, रमेश कुमार, गौरव शर्मा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *