भारत को तेल और गैस में आत्मानिर्भर बनाएंगे: मोदी

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। टीएलआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और विशेषज्ञों से बातचीत की। इस बैठक में मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को तेल और गैस क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनाना है।


तेल-गैस क्षेत्र के वैश्विक सीईओ के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने पिछले सात वर्षों में तेल और गैस क्षेत्र में किए गए सुधारों पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें अन्वेषण और लाइसेंस नीति, गैस विपणन और तेल में मीथेन को मिलाने की नीतियां शामिल रही। इसके साथ ही गैस एक्सचेंज जैसे हालिया सुधार से भी सीईओ को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वो इस तरह के सुधार भारत को तेल और गैस क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ जारी रहेंगे। उन्होंने कच्चे तेल के लिए भंडारण सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री ने देश में तेजी से बढ़ रही प्राकृतिक गैस की मांग के बारे में भी बात की। उन्होंने पाइपलाइनों, शहर गैस वितरण और एलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनलों सहित वर्तमान और संभावित गैस बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह छठी ऐसी सालाना बातचीत है जो 2016 में शुरू हुई थी। इन बैठकों में दिए गए सुझाव तेल और गैस क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने में बेहद उपयोगी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत खुलेपन, आशावाद और अवसरों की भूमि है और नए विचारों, दृष्टिकोणों और नवाचारों से भरा हुआ है। उन्होंने सीईओ और विशेषज्ञों को भारत में तेल और गैस क्षेत्र की खोज और विकास में भारत के साथ भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने भारत में तेजी से प्रदूषण कम करने के लिए अपनाए जा रहे ग्रीन एनर्जी से वैश्विक सीईओ को अवगत कराया। उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा में सुधार की दिशा में सरकार की हाल की कई उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी के नए रूपों को तेजी से अपना रहा है, और वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सतत और न्यायसंगत ऊर्जा संक्रमण सुनिश्चित करने के बारे में बात की, और स्वच्छ विकास और स्थिरता को और बढ़ावा देने के बारे में सुझाव भी दिए। इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, रोसनेफ्ट रूस के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. इगोर सेचिन और सऊदी अरामको के अध्यक्ष और सीईओ, बर्नार्ड लूनी, सीईओ, ब्रिटिश पेट्रोलियम; डॉ. डेनियल येरगिन, वाइस चेयरमैन, आईएचएस मार्किट; ओलिवियर ले प्यूच, सीईओ, शालम्बर लिमिटेड; अनिल अग्रवाल, चेयरमैन, वेदांता लिमिटेड सहित अन्य ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *