बच्चा ना होने पर विदेश से दिया व्हाट्सएप तलाक

राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ।प्रिया सिंह

आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला को उसके पति ने बच्चा ना होने पर विदेश से ही फोन पर व्हाट्सएप तलाक भेज दिया। महिला का आरोप है पहले ससुराल पक्ष ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया । इसके बाद विदेश में कमाने के लिए गए उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक के साथ ही पुलिस में शिकायत देने की कोशिश पर हत्या तक करा देने की धमकी दे डाली। महिला की तहरीर पर आरोपी पति समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

जीयनपुर कोतवाली के खालिसपुर गांव निवासी शादाब अहमद पुत्र सोहराब की शादी सात वर्ष पूर्व 2011 में निजामाबाद थाने के सरायभाऊ गांव निवासी मो.अली खान की पुत्री तबस्सुम बानो से हुई थी। कुछ साल बाद रोजी-रोटी के लिए पति सादाब सऊदी अरब के कतर शहर में रहने लगा। साल-दो साल पर घर आता था। पत्नी तबस्सुम के अनुसार दहेज में कमी पड़ने पर शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। इस बीच बच्चा पैदा न होने पर भी ताना मारा जाने लगा। बच्चा पैदा न होने पर सउदी में रह रहे पति ने 11 दिसंबर की शाम को व्हाटसअप पर तीन बार तलाक बोल उसका रिकार्डिंग भेज दिया। साथ ही धमकी भी दी कि यदि पुलिस के यहां शिकायत दर्ज कराई, तो जान से भी जाना पड़ेगा। तलाक और हत्या किए जाने की धमकी के बाद भी पीड़िता डरी नहीं और पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर पति के खिलाफ आनलाइन शिकायत दर्ज करा दी। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवानंद ने बताया कि एसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति शादाब अहमद के साथ ही ससुर, सास, ननद, देवर सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आईटी एक्ट और मुस्लिम संरक्षण अधिकार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *