सोनभद्र बार्डर पर जंगली हाथियों ने घरों व फसल को रौंदा

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सोनभद्र के गांवों में रविवार को दर्जन भर जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इससे सीमा से सटे गांवों के लोगों में दहशत व्याप्त है। पूर्व में भी जंगली हाथी सीमावर्ती इलाकों में उत्पात मचा चुके है। पूर्व में हाथियों ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली थी। हालांकि हाथियों के झुंड के छत्तीसगढ़ सेंचुरी एरिया के तरफ वापस जाने की सूचना मिली है।
सोनभद्र की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के तमोरपिंगला सेन्चुरी से हाथियों का झुण्ड भटक कर हर साल गाव मे चले आते है। इससे ग्रामीण इलाकों मे भय का माहौल व्याप्त हो जाता है। हडकंप मच जाता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार व शनिवार की रात में 12 हाथियों का दल गांव में आ धमका और ग्राम सरना के कोइली पारा निवासी उजीत पंडो के मकान को गिरा दिया। घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया। केसारी के पूरब टोला निवासी राम केश्वर के घर को ढहा दिया है और अनाज को भी खा गए हैं । बरसात के दिनों में ग्रामीणों के आशियाना उजड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों ने उत्पात मचाते हुए अंबिका प्रसाद , प्रसिधन , जगदीश , राजेंद्र , वासुदेव , रामवृक्ष , रविचंद्र , सुबासो , रामसाय , फुलसाय , गीता ,प्रताप सिह, भागीरथी सहित 29 किसानों के मक्का तथा धान की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है । हाथियों का दल गिरवानी केसारी बॉर्डर के जंगलों में डटे हुए है। हाथियों के गांव की ओर आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वही खबर लगने के बाद बभनी क्षेत्र के सीमावर्ती गाव मे भी दहशत है। वन क्षेत्राधिकारी बभनी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि सीमावर्ती गाव मे हाथियों के धमकने की सूचना है। इस लिए क्षेत्रीय वन दरोगा के साथ ही निगरानी टीम तैनात किया गया, जिससे सूचना मिलते ही ठोस कदम उठाया जा सके। बताया कि सोमवार की सुबह हाथियों के झुंड के छत्तीसगढ़ सेंचुरी एरिया की तरफ जाने की सूचना मिली है। फिलहाल पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *