उत्तराखंड की बेटियों ने दिवाली पर दिया जीत का तोहफा

उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
दिवाली के मौके पर उत्तराखंड की बेटियों ने लोगों को जीत का तोहफा दिया है। महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में प्रदेश की टीम ने चंडीगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 103 रन से करारी शिकस्त दी। कप्तान अंजू तोमर ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बुधवार को पुणे के मैदान पर खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज नजमा खाता भी नहीं खोल सकीं, जबकि ज्योति मात्र नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद ।कप्तान अंजू तोमर ने सरिका कोली के साथ मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 126 रन की शानदार साझेदारी की। इसकी बदौलत उत्तराखंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया। अंजू तोमर 169 गेंद में 124 रन की नाबाद पारी खेली वहीं सरिका ने 58 रन बनाए। रीना जिंदल ने भी 26 रन की उपयोगी पारी खेली। चंडीगढ़ की तरफ से रजनी देवी ने दो और नंदनी व पी गुलेरिया ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम 47 ओवर में 128 रन बना कर ढेर हो गई। चंडीगढ़ की तरफ से सबसे अधिक रन 33 शिवानी ठाकुर ने बनाए। उत्तराखंड से अमीशा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि राधा चंद व अंजलि कठायत ने भी 2-2 विकेट लिए। कप्तान अंजू तोमर ने एक विकेट हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *