उत्तराखंड के मंत्री बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठे

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बिजली विभाग के खिलाफ कैबिनेट मंत्री धरने पर बैठ गए। मानपुर पश्चिम क्षेत्र में बिजली पोल लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार देर रात धरने पर बैठे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। काबीना मंत्री के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की इच्छा के अनुसार बिजली का पोल लगाने का आश्वासन देकर और मंत्री से हाथ जोड़कर मामला शांत कराया। रात करीब 11.15 बजे काबीना मंत्री भगत समेत क्षेत्रवासियों ने धरना समाप्त किया।
मानपुर पश्चिम क्षेत्र में समाज कल्याण निदेशालय के पास सड़क किनारे बिजली का खंभा लगाने को लेकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे क्षेत्रवासियों का ऊर्जा निगम की टीम से विवाद हो गया था। लोगों के विरोध को देखते हुए निगम की टीम वापस लौट गई। इसके बाद क्षेत्रवासी मौके पर इकट्ठा होकर विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। लोगों का आरोप था कि ऊर्जा निगम की टीम गूल के दूसरी ओर लगे खंभे को सड़क पर लगा रही है। इससे लोगों की आवाजाही बाधित होगी। साथ ही उन्हें अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो क्षेत्र के लोगों की सूचना पर रात करीब साढ़े नौ बजे काबीना मंत्री बंशीधर भगत वहां पहुंच गए और क्षेत्रवासियों के साथ धरना शुरू कर दिया। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि ऊर्जा निगम की लापरवाही की वजह से क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऊर्जा निगम की टीम के माफी मांगने पर ही वह धरने से उठेंगे।
काबीना मंत्री भगत के धरने पर बैठने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत वितरण खंड (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने आश्वासन दिया था कि बिजली के पोल को सड़क पर नहीं लगाया जाएगा। मंत्री को यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासी जहां चाहेंगे, बिजली का पोल वहीं लगा दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद ही मंत्री भगत का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद मंत्री और क्षेत्रवासी भी धरने से उठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *