उत्तराखंड देवभूमि पांचवां सैनिक धाम : पीएम

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

रुद्रपुर/हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक को अपमानित किया जा रहा है, देश के सेनानायक को अपशब्द कहे जा रहे हैं।
पीएम ने कहा कि 2019 चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, वो यहां मिनी इंडिया में दिखाई दे रहा है। जिस उत्तराखंड का सपना हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था। वह साकार होता दिख रहा हैं। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अटल जी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस वर्षों तक इसे रोके रही, क्योंकि उन्हें मलाई नहीं मिल रही थी। भाजपा सरकार ने वायुसेना की जरूरत को देखते हुए इस काम को आगे बढ़ाया, अगले कुछ दिनों में राफेल वायुसेना का हिस्सा होगा।
पीएम ने कहा देव भूमि उत्तराखंड में चौकीदार को आशीर्वाद मिला। कहा कि जिस तरह से देश के कई राज्यों से यहां आकर लोगों ने, यहां के लोगों के साथ मिलकर काम किया है वो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है। ऐसे ही एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि यहां के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटालों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब हो गई थी। कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था।
जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया, तो मैंने उत्तराखंड में विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन शुरुआती तीन सालों में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने के प्रयास किया।
सेना के बारे में बोले देश की सेना हथियार मांगती थी, आधुनिक राइफल मांगती थी, बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी, वन रैंक वन पेंशन मांगती थी, पर मिलता कुछ नहीं था। उल्टा वो लोग सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा करना चाहते थे, अफवाह फैला दी कि सेना से तख्तापलट की तैयारी हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा जैसा है। यहां गंगा है, यमुना है। भागीरथी से संगम को आतुर अलकनंदा है, पंचकेदार है और बद्री-केदार मिलाएं तो चार धाम बनते हैं, मैं इनमें पांचवा धाम जोड़ता हूं, सैनिक धाम। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देने वालों को क्या देश की जनता माफ़ करेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *