उत्तराखंड सीएम का फैसला, छठी से ऊपर के सभी स्कूल खुलेंगे

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड में अब छठी से ऊपर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कालेज दो अगस्ते से खुलेंगे। वहीं सरकार ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों को लेकर फिर इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को 50,000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है।
सचिवालय स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया की कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के स्कूल बंद ही रहेंगे। स्कूलों और कालेजों में कोविड गाइड का सख्ती से पालन कराने के लिए उच्च शिक्षा, तकनीकी व माध्यमिक शिक्षा की तरफ से अलग से गाइड लाइन जारी की जाएगी। अब एक तरह से उत्तराखंड लगभग पूरी तरह से अनलाक हो चुका है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में वेतन विसंगतियों के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान व अमित जोशी सदस्य और वित्त अनुभाग सात के अपर सचिव गंगा प्रसाद सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी विभिन्न संवर्गों और कर्मचारी यूनियनों से चर्चा के बाद सरकार को तीन माह के भीतर अपनी सिफारिश करेगी। वहीं पंतनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को विशेष परामर्शी सेवाएं देने की मंजूरी भी दी गई। साथ ही राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों को मई से जुलाई तक अतिरिक्त खाद्यान वितरित करने की हरी झंडी दी गई। साथ ही एनडीए, सीडीएस व ओटीएस की लिखित परीक्षा पास करने पर साक्षात्कार की तैयारी को लिए युवाओं को 50 हजार की मदद देने का भी फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *