उत्तराखंड बोर्ड : हाईस्कूल में 99.09 तो इंटर में 99.56 फीसदी परीक्षार्थी पास

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। इस बार रिकार्ड छात्र सफल रहे हैं। इस बार हाईस्कूल में 99.09 फीसदी तो इंटरमीडिएट में 99.56 फीसदी परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है। वहीं बार हाईस्कूल में 1339 और इंटर में 534 परीक्षार्थी असफल भी रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड कीपरीक्षाएं रद कर दी गई थीं और पिछली कक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के सभागार में शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने कहा कि इस बार हाईस्कूल में 148347 और इंटर में 122198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार परीक्षाएं रद्द होने के कारण नए फार्मूले से परिणाम जारी किया गया है। इसके तहत हाईस्कूल में 99.09 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, जिसमें 99.30 प्रतिशत छात्र और 98.86 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इंटर में 99.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे, जिसमें 99.40 प्रतिशत छात्र और 99.71 प्रतिशत छात्राएं सफल रही हैं। वहीं इस बार प्राइवेट परीक्षार्थी हाईस्कूल में 95.12 प्रतिशत और इंटर में 98.31 प्रतिशत सफल रहे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पिछली कक्षाओं के अंक, प्रैक्टिकल एवं मासिक टेस्ट के अंकों को विशेष फार्मूला में शामिल कर उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल जारी किया गया है। हालांकि इस बार हाईस्कूल में 1339 और इंटर में 534 परीक्षार्थी असफल भी रहे हैं। ये वो परीक्षार्थी हैं, जो टेस्ट, प्रैक्टिकल आदि परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *