उम्मीदवारों के चयन के लिए नमो एप का इस्तेमाल

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा राजधानी राष्ट्रीय

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होगी है। भाजपा की ओर से उम्मीवारों के चयन के लिए नमो एप पर जनता से सुझाव मांगे गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक सर्वे के जरिये पांच चुनावी राज्यों की जनता से उम्मीदवारों के चयन सहित विभिन्न मुद्दों पर राय मांगी है। सर्वे में पांचों राज्यों की जनता से संबंधित राज्य सरकार के प्रदर्शन का आकलन करने, उनके विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दलों की कोई संभावित एकता, स्थानीय विधायक सहित अन्य मुद्दों पर विचार मांगे गए हैं। लोगों से पूछा गया है कि जब वे मतदान करने जाएंगे तो कोविड-19 प्रबंधन, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा और कानून-व्यवस्था में से किस मुद्दे को तरजीह देंगे। लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं और उनसे मिल रहे लाभों के बारे में भी लिखने को कहा गया है। साथ ही यह भी सवाल किया गया है कि क्या राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास की गति तेज होती है? इस सर्वे के जरिये कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति को लेकर भी जनता से राय मांगी गई है। लोगों से राज्य के तीन सबसे अधिक लोकप्रिय नेताओं के नाम भी मांगे गए हैं। एक सवाल के जरिये यह भी पूछा गया है कि वे उम्मीदवारों की जाति, धर्म या फिर काम के रिकॉर्ड को वरीयता देंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा ही सर्वेक्षण नोटबंदी को लेकर किया था, जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए गए। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी इस तरह का सर्वेक्षण किया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री समय-समय पर लोगों से अक्सर राय लिया करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *