अफगान में अमेरिकी सेना ने बर्बाद कर दिए 73 हेलीकॉप्टर

अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई
अमेरिकी सेना का कहना है कि उसने अफगानिस्तान छोड़ते समय काबुल हवाई अड्डे पर रह गए अपने विमानों और सैन्य गाड़ियों को निष्क्रिय कर दिया है ताकि तालिबान उनका इस्तेमाल न कर सकें। इसमें 73 सैन्य हवाई जहाज के अलावा 97 अन्य सैन्य वाहन शामिल हैं। अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया, जिसकी मदद से उसने हाल में एक रॉकेट हमले को नाकाम किया था।
अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि हमने इन उपकरणों को अफगानिस्तान से अंतिम विमान उड़ने तक आखिरी मिनट तक चलाया। इनको ब्रेक डाउन करना जटिल और समय लेने वाली प्रक्रिया है। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि अब कोई इनका इस्तेमाल न कर पाए। मैकेंजी ने कहा कि उनके सैनिकों ने 73 एयरक्राफ्ट, 70 बख्तरबंद गाड़ियों और 27 हम्वी वाहनों को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा, ये सैन्य हवाई जहाज दोबारा कभी नहीं उडे़ंगे, उन्हें कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया है जो वो काबुल एयरपोर्ट पर छोड़ आया है। अभी इसी सी-रैम सिस्टम से अमेरिकी सेना ने बीते सोमवार को इस्लामिक स्टेट के एक रॉकेट हमले को नाकाम किया था। दरअसल, हाल तक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने ऐसी कई रिपोर्ट कीं, जिसमें तालिबान लड़ाकों को अमेरिका निर्मित सैन्य हथियारों और वाहनों के साथ देखे जा सकता था। ऐसे में विशेषज्ञों को आशंका थी कि कहीं हवाई अड्डे पर अमेरिका के बचे हुए सैन्य हथियारों पर भी तालिबानी कब्जा न कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *