विश्व पटल पर छा रहे यूपी के परंपरागत शिल्प: सीएम योगी

उत्तरप्रदेश लाइव मुरादाबाद मेरठ लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
विश्व पटल पर यूपी के परंपरागत शिल्प लगातार छा रहे रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर सवा साल में 1,000 करोड़ रुपये के 02 करोड़ से अधिक ओडीओपी उत्पाद खरीदे गए हैं। यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद कहीं।
मुख्यमंत्री आवास पर फ्लिपकार्ट के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने सीएम योगी को बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उनके पोर्टल के माध्यम से एक हजार करोड़ रुपये के दो करोड़ से अधिक ओडीओपी उत्पाद बिक चुके हैं। यही नहीं, बिक्री में वर्ष 2020 से अब तक हर तिमाही में पिछली तिमाही 52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे शिल्पकारों को भी खासी आमदनी हुई है। फ्लिपकार्ट पर ओडीओपी उत्पादों को लेकर लोगों के शानदार उत्साह पर सीएम योगी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के सपने को पूरा करने का महत्वपूर्ण आधार है। आज पूरी दुनिया में हमारे पारंपरिक शिल्प उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं। यह शिल्पियों को आर्थिक स्वावलम्बन तो दे रही है, उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान भी मिल रही है। सीएम ने कहा कि शिल्पकारों को आधुनिक उपकरण व जरूरी प्रशिक्षण सहित जिस भी चीज की जरूरत होगी, सरकार उन्हें मुहैया कराएगी। असल में प्रदेश से होने वाले कुल निर्यात में ओडीओपी की हिस्सेदारी लगभग 80 फीसद पर पहुंच गई। देखते ही देखते ओडीओपी योजना पूरे देश में छा गई। अब इस कड़ी में नई उपलब्धि जुड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *