केंद्रीय मंत्री स्मृति ने महिला बुनकर को किया सम्मानित

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नाम लिए बगैर सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में कुछ दल चुनावी बेला में खुद को नए रूप में पेश कर रहे हैं। मगर यूपी की महिलाएं वो मंजर भूली नहीं हैं जब एक दल के नेता ने कहा था कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। तब आए दिन महिलाओं-बेटियों के साथ घटनाएं होती थीं। महिलाएं थाने तक नहीं जा पाती थीं। मगर अब प्रदेश के हर थाने में महिला सुरक्षा डेस्क है। छेड़छाड़ करने वालों से निपटने को रोमियो स्क्वायड है। स्मृति ने यह बातें शनिवार को लखनऊ के बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी केअटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में कहीं। ‘

धरोहर: कुशल हाथों कीसफल उड़ान’ कार्यक्रम केदौरान उन्होंने कहा कि यूपी की महिलाएं यह भी नहीं भूली हैं कि उन्हें खुले में शौच जाने की शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी। कहा कि भाजपा सरकार में विकास के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। उन्होंने कहा कि एक नारी जब सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ी होती है तो कितने परिवारों का पोषण और संरक्षण कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया। कहा कि एक ओर क्षिप्रा शुक्ला जैसी प्रदेश की बेटी 51 हजार महिलाओं को टूलकिट देकर उनके परिवारों को सशक्त बनाती है तो दूसरी ओर भाजपा सरकार प्रदेश के 13 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन का सुरक्षा कवच देती है। वहीं एमएसएमई विभाग के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने को तमाम कदम उठाए हैं। इनमें कला, कौशल, हुनर के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। इन कदमों की बदौलत महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *