अमेरिका के दो सांसदों ने अचानक पहुंचे काबुल

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन।
अमेरिकी कांग्रेस के दो सदस्य बिना किसी पूर्व सूचना के काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए, जिसके चलते विदेश विभाग और अमेरिकी सैन्य कर्मियों को उन्हें सुरक्षा एवं सूचना मुहैया कराने के लिए संसाधन लगाने पड़े। यह जानकारी अमेरिकी अधिकारियों ने दी।
सेठ मौलटन और पीटर मीजर मंगलवार को चार्टर विमान से गए और वापस आए तथा कई घंटों तक काबुल हवाई अड्डे पर रहे। इससे अधिकारियों ने यह शिकायत की कि दोनों द्वारा ली गई सीटों का इस्तेमाल अन्य अमेरिकियों या देश से निकलने वाले अन्य व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता था। हालांकि कांग्रेस सदस्यों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने उस उड़ान से आना सुनिश्चित किया जिसमें सीटें खाली थीं। दोनों ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के सदस्यों के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम कार्यपालिका की निगरानी करें। हमने यह यात्रा गुप्त रूप से की और हमारे रवाना होने के बाद ही बताया ताकि जमीन पर लोगों के लिए जोखिम और व्यवधान को कम किया जा सके। हम वहां जानकारी इकट्ठा करने के लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *