केंद्र से अयोध्या के लिए दो ट्रेन मांगी: धामी

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर जाने के लिए हरिद्वार और हल्द्वानी से ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की गई है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की सर्वे के लिए 28 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर युवाओं के लिए ओपन जिम खोला जाएगा। जिससे युवा स्वस्थ और निरोग रहेंगे। बोले, बीते दिनों प्रदेश में आई आपदा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से राहत-बचाव के लिए हर संभव मदद दी गई। सरकार जनता के हर दु:ख-सुख में साथ खड़ी है।


बुधवार को खटीमा में अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथ शक्ति केंद्र प्रवर्तक कार्यक्रम में सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बूथ शक्ति केंद्र प्रवर्तक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ‘बूथ जीता चुनाव जीता’ का नारा देकर चुनाव में उतरने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीएम धामी ने संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *