उत्तराखंड में दो केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी मिले : धामी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान धामी ने नरेंद्र नगर और कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय (केवी) को मंजूरी देने की मांग की। उनका कहना है कि क्षेत्रीय जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इन स्थानों पर केंद्रीय विद्यालय खोलना बेहद जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान उन्होंने टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर और पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग पहले ही संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) केंद्रीय विद्यालय संगठन को प्रस्ताव भेज चुका है। इसके साथ उन्होंने शिक्षा मंत्री से ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केंद्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश देने का भी अनुरोध किया। इसके साथ उन्होंने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दे रही है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उन्होंने ‘एक्सीलरेटिंग स्टेट एजुकेशन प्रोग्राम टू इम्प्रूव रिजल्ट्स’ योजना में उत्तराखंड को भी शामिल किए जाने का अनुरोध किया ताकि, शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *