बहराइच विकास भवन में दो धमाकों से दहले कर्मचारी

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव क्राइम न्यूज गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

बहराइच । प्रिया सिंह

विकास भवन परिसर में शुक्रवार सुबह देशी बम के दो धमाके से अफरातफरी मच गई। धमाकों में कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ लेकिन कार्यालय भगदड़ मच गई बताया जाता है कि कृषि विभाग कार्यालय में सफाई कर रहे कर्मचारी को एक कपड़े में बना सामान मिला इसे फेंकने के लिए और बाहर जा रहा था तभी उसके हाथ सामान छूटकर गिरते ही धमाका हो गया। दूसरा धमाका उसे दूर फेंक जाने पर हुआ।

कर्मचारियों की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस इसे पटाखे होने की बात कह रही है। लेकिन गणतंत्र दिवस के पूर्व अचानक हुए विकास भवन जैसे सरकारी दफ्तर के धमाकों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

विकास भवन में तैनात सफाई कर्मचारी लल्ला रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह कार्यालयों में सफाई कर रहा था। विकास भवन के तीसरे तल पर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में सफाई के दौरान उसे रुमाल में कुछ बंधा सामान मिला। कूड़ा फेंकने के बाद वह उसे लेकर जा रहा था। तभी अचानक रुमाल उसके हाथ से छूट गया। जिससे तेज धमाका हुआ। सफाई कर्मचारी दहशत में आ गया।

उसने फिर से किसी तरह हिम्मत जुटाकर रुमाल को उठाया और उसे दूर फेंका। तभी अचानक दूसरा धमाका हो गया। लगातार हुए दो धमाकों से पूरा विकास भवन परिसर दहल गया। सभी कार्यालयों के कर्मचारी एकत्र हो गए। कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसे धमाकों वाले स्थान पर जाकर मामले की जांच की। नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि विकास भवन में दो धमाके होने की सूचना पर पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया था। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। प्रथम दृष्टया इसके पटाखा होने की संभावना है। फिलहाल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरी तरह से पुष्टि हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *