उत्तराखंड के मसूरी में वीकेंड पर उमड़े पर्यटक

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत
 दो दिनों की छुट्टियों के चलते इस वीकेंड में मसूरी में काफी पर्यटक उमड़े हैं। मसूरी में पर्यटकों की संख्या में हुई भारी बढ़ोतरी से शहर में जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी जाम लगता रहा। पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल, कंपनी गार्डन, मसूरी झील सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। वहीं शहर के अधिकांश होटल भी फुल हो गए।


होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि तीन दिनों की छुट्टियों के चलते शनिवार को शहर के अधिकांश बड़े होटल पैक हो गए हैं। लगातार बुकिंग मिल रही है। बताया कि रविवार को 50 फीसदी तक बुकिंग रह जाएगी। वहीं होटल विष्णु पैलेस के एमडी राम कुमार गोयल ने बताया कि उनका होटल दो दिनों के लिए पैक हो गया है। रमाडा के जनरल मैनेजर हर्षमनी सेमवाल ने बताया कि उनका होटल पैक हो गया है। 2 दिनों की छुट्टियों के चलते शुक्रवार को भी 70 फीसदी तक की बुकिंग थी। शनिवार को होटल पैक  है। वह रविवार को 50 से 60 फीसदी तक की बुकिंग है। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि दो दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी से व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से बहुत कम पर्यटक यहां पहुंच रहे थे, लेकिन छुट्टियों के चलते पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ हो गई है। शाम के समय माल रोड पर्यटकों से गुलजार नजर आई। हालांकि इस दौरान अधिकांश पर्यटक बिना मास्क के ही माल रोड पर घूमते हुए नजर आए। पुलिस प्रशासन ने इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की। इस दौरान माल रोड पर जगह-जगह नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े नजर आए जिनका पुलिस ने चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *