आज पीएम आएंगे अलीगढ़, डिफेंस कॉरिडोर की देंगे सौगात

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर की सौगात देने अलीगढ़ आएंगे। अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित लोधा के गांव मूसेपुर में बन रहे विवि की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम पर बरसात का साया मंडरा रहा है। दो दिन पहले भी मूसलाधार बरसात से कार्यक्रम स्थल दलदल में तब्दील हो गया था। सैकड़ों ट्रक बालू के मैदान में डलवाए गए। आज भी रुक-रुककर बरसात हो रही है। सोमवार को भी जब सीएम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे तो करीब आधा घंटे तक हुई तेज बरसात से कार्यक्रम स्थल पर कीचड़ हो गया। बरसात की वजह से भी काफी कार्य प्रभावित हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को भी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम को लेकर अफसरों और भाजपा नेताओं की टेंशन बढ़ी हुई है।
पीएम मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे हवाई मार्ग से सीधे लोधा के गांव मूसेपुर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी मेक इन इंडिया के तहत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (अलीगढ़ नोड) व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे सीएम और डिप्टी सीएम हेलीकाप्टर से सीधा
कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मंच, पंडाल की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। एक घंटा रुकने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए। औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी अलीगढ़ पहुंचे और सीएम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों रात्रि विश्राम स्थानीय सर्किट हाउस में ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *