तिकुनिया कांड की कमेटी ने शुरू की जांच

उत्तरप्रदेश लाइव बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
तिकुनिया कांड के चौथे दिन सियासी गर्मागर्मी का माहौल बना रहा। किसान नेता राकेश टिकैत लगातार तीसरे दिन खीरी जिले में जमे रहे। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की अगुवाई में आप का प्रतिनिधिमंडल भी खीरी में किसान परिवारों से मिला। उधर गठित विशेष पुलिस कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी।
बुधवार की सुबह किसान नेता राकेश टिकैत धौरहरा के लहबड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने तिकुनिया कांड में मारे गए नक्षत्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वह लखीमपुर पहुंचे, जहां प्रेस वार्ता कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग उठाई। उधर दोपहर बाद आप सांसद संजय सिंह की अगुवाई में दिल्ली और पंजाब के पांच विधायकों का दल धौरहरा और निघासन पहुंचा। वहां तिकुनिया कांड में मारे गए किसान नक्षत्र सिंह व पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात की। उधर विशेष पुलिस कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी है। एएसपी की अगुवाई में टीम ने तिकुनिया कांड का घटनास्थल देखा और जले हुए वाहनों के बारे में तस्दीक की। बुधवार को प्रशासन ने इस कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप और भाजपा कार्यकर्ता श्याम सुंदर के परिजनों को भी 45 लाख की चेक सौंपी। उधर रमन के पिता ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष के खिलाफ निघासन थाने में तहरीर दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *