लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में हर जिले से मांगे गए तीन-तीन नाम

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने सभी जिला कमेटियों से तीन-तीन नेताओं के नाम मांगे हैं। राज्य प्रभारी सिंह ने गुरुवार को बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते तक जिलास्तरीय चयन प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी जिलों से मिले नामों के आधार पर राज्यस्तरीय चुनाव समिति पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजेगी। टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में कांग्रेस को नया चेहरा तलाशना है जो भाजपा को टक्कर देने की ताकत रखता हो। हालांकि हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वाभाविक दावेदार हैं, जबकि अल्मोड़ा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का नाम आगे है। 

29 को परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण खटीमा से
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 29 जनवरी को खटीमा से शुरू होगा। गुरुवार को राजीव भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 29 को खटीमा नानकमत्ता, सितारगंज में पदयात्राएं होंगी। 30 को किच्छा, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर में जनसभाएं होंगी। 31 को गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर में कार्यक्रम होंगे। पहले चरण के कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी को मुनिकीरेती में पदयात्रा और सभा होगी। 27 जनवरी को परिवर्तन यात्रा कालसी, विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई में पद यात्रा व जनसंपर्क होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *