उरी में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी ढेर

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
कश्मीर के बारामुला जिले के उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पीओके से आतंकवादी हाल ही में भारतीय सीमा में घुसे थे। सेना ने मारे गए आतंकवादियों के पास से पांच एके-47 राइफल, आठ पिस्टल, 70 हथगोले समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं।
चिनार कोर के कमांडर जनरल डीपी पांडे ने कहा कि आतंकियों के पास से पाकिस्तानी रुपये भी बरामद हुए हैं। वे पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था। जनरल पांडे ने बताया कि गुरुवार तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन चलाकर तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के अधिकारी ने मारे गए घुसपैठियों की पहचान और राष्ट्रीयता के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार, उनमें से एक पाकिस्तानी था, जबकि दो अन्य के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। गोहलान और उरी के आस-पास के इलाकों में पांच दिवसीय तलाशी अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अभियान फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, कुल छह आतंकवादी थे। इनमें से चार एलओसी के दूसरी तरफ थे और दो हमारे इलाके में घुसने में कामयाब रहे थे। खोज अभियान को फिलहाल बंद कर दिया गया है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अब पिस्टल और ग्रेनेड से आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है। ज्यादातर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि गोहलान इलाके के पास 18 सितंबर की रात उरी सेक्टर की अंगूर पोस्ट के पास सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी थी। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद हुई गोलाबारी में एक जवान जख्मी हो गया था।  सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकियों का एक बड़ा समूह घुसपैठ करने में कामयाब हुआ है। उन्होंने बताया कि इस घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *