उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से तीन और मौतें

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मेरठ राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून।

उत्तराखंड में एक बार फिर स्वाइन फ्लू का प्रकोप होने लगा है। देहरादून में भर्ती तीन और मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत होने की सूचना मिली है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या अब सात हो गई है। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में अभी भी स्वाइन फ्लू से पीड़ित चार मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमओ की ओर से स्कूलों को अलर्ट जारी किया गया है। सीएमओ की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को जारी किए पत्र में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वाइन फ्लू के संबंध में जागरूक करने के लिए अभियान चलाने को कहा गया है।
सीएमओ डा. एसके गुप्ता के मुताबिक नेहरू कॉलोनी की 71 साल की बुजुर्ग महिला को कैलाश अस्पताल से पांच जनवरी को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रेफर किया गया था। 13 जनवरी को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। देर शाम उनकी मौत हो गई। वहीं, 9 जनवरी को सहारनपुर निवासी 49 साल के एक व्यक्ति को भी महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उनकी भी 13 जनवरी को मौत हो गई। सोमवार को आई दोनों की रिपोर्ट में उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वहीं रुद्रप्रयाग के एक अधेड़ व्यक्ति की भी स्वाइन फ्लू से मौत सोमवार को होने की सूचना है, हालांकि उसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बताया कि अभी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दो, मैक्स एवं सिनर्जी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के एक-एक मरीज का उपचार चल रहा है। सभी अस्पतालों को एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *