पूर्णागिरि धाम पहुंचे तीन श्रद्धालु शारदा में बहे, एक की मौत

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत

मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने के बाद रविवार को शारदा घाट में स्नान कर रहे तीन श्रद्धालु नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे में बरेली के एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं से शनिवार रात पांच दोस्त ट्रेन से मां पूर्णागिरि के दर्शन को टनकपुर पहुंचे थे। पांचों ने रविवार सुबह माता के दर्शन किए और वापस टनकपुर लौट आए। यहां शारदा घाट पर स्नान करते वक्त 23 वर्षीय अभिषेक गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता निवासी इंदिरा नगर, निकट शिव मंदिर, बरेली, सार्थक सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना निवासी माल गोदाम बदायूं और पुष्पेंद्र मौर्य पुत्र दीनदयाल मौर्य निवासी चित्रांस नगर बदायूं शारदा नदी के तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि पानी में डूब रहे अभिषेक को बचाने के प्रयास में सार्थक और पुष्पेंद्र भी बह गए। सूचना पर जल पुलिस के जवानों ने तीनों को बाहर निकाला, लेकिन अभिषेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दो युवक खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शारदा नदी में बीते तीन दिनों के भीतर स्नान करने गए छह लोग नदी में बह गए। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस ने यहां पर सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है। नवरात्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूर्णागिरी दर्शन को पहुंच रहे हैं, बावजूद इसके सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों के दावे हवाई साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *