दो लाख का इनामी नक्सली समेत तीन गिरफ्तार

देश राज्य राज्य समाचार

नई दिल्ली। टीएलआई
दो लाख के इनामी नक्सली पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी को दो सहयोगियों राजू भुइयां व महावीर सिंह के साथ बिहार के पश्चिमी सिंहभूम जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पांच रायफल, एक पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, पांच मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में कारतूस, मोबाइल पैसे आदि पुलिस ने बरामद किया है। एसपी अजय लिंडा ने मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी शनिवार को दी।
प्रेसवार्ता में एसपी अजय लिंडा ने कहा कि सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी पर आंनदपुर में चार, मनोहरपुर में एक, गुदड़ी में दो, बंदगांव में एक, सिमडेगा के बानो में एक, ओडिशा के बिसरा में एक समेत कुल दस मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लेवी समेत कई मामले हैं। उन्होंने बताया कि साहू जी चाईबासा, सिमडेगा, खूंटी जिला के सीमा क्षेत्रों में आतंक का पर्याय था। साहू जी पर जिला पुलिस ने दो लाख का इनाम रखा था। उन्होंने पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताते हुए आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही।पुलिस के अनुसार पचास हजार रुपये नकद, पांच रायफल, 17 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, एक देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, एक दोनाली बंदूक, आठ चक्र दोनाली बंदूक का जिंदा कारतूस, 30 अदद 25 एमएम का जिंदा कारतूस, 3 वायरलेस सेट, एक वॉकी-टॉकी चार्जर, 8 मोबाइल, 2 सिम, एक चार्जर, 3 पावर बैंक, एक मैगजीन पाउच, एक बैग, एक पीएलएफआई का पर्चा पैड सहित पीएलएफआई का चंदा रसीद बुक आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *