दोनों टीका लगवाने वाले आज से जा सकेंगे सऊदी

अंतरराष्ट्रीय

रियाद।
सऊदी अरब आज से यानी 9 अगस्त से टीके की दोनों खुराक ले चुके पर्यटकों को अपनी सीमा में एंट्री देगा। सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा कि वह अगले सप्ताह से डेढ़ साल बाद विदेशी उमराह तीर्थयात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने जा रहा है।
सऊदी अरब ने पिछले वर्ष कोविड महामारी के प्रकोप के कारण उमराह यात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन अक्तूबर 2०2० में कोविड-19 का पूरा टीका लगवाने वाले केवल घरेलू उमराह तीर्थयात्रियों के लिए फिर से शुरू किया गया था। हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह नौ अगस्त से उमराह के संबंध में दुनिया भर के मुसलमानों के इस यात्रा पर आने पर से प्रतिबंध हटाने की कार्रवाई करेगा। मंत्रालय ने कहा कि विदेशी उपासकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र और टीके के सऊदी अरब में पंजीकृत होने की शर्त रखी गई। फिलहाल देश के वैक्सीन पोर्टफोलियो में मॉडर्न, जॉनसन एंड जॉनसन, एस्ट्राजेनेका और फाइजर का टीका शामिल हैं। अधिकारियों की एक महीने में 2० लाख तीर्थयात्रियों का स्वागत करने की योजना है, जिसमें नागरिक और बिना इजजात प्रवेश करने वाले दोनों तीर्थयात्री शामिल हैं। उमराह इस्लाम में मक्का और मदीना के पवित्र शहरों की तीर्थयात्रा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *