थलीसैंण के गांव में कई घरों के ताले तोड़कर चोरी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

तहसील थलीसैंण क्षेत्र के गांव बिरगणा गांव में चोरों ने कई घरों के ताले तोड़कर नकदी समेत कीमती सामान चुरा लिया। सूचना पर थलीसैंण थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार उपप्रधान श्याम सिंह पटवाल ने बताया कि ग्रामीण परिवारों के साथ दिल्ली में आयोजित एक विवाह समारोह में गए थे, लेकिन वे गांव लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर में पूरा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण यशपाल पटवाल, कल्याण सिंह, कमल सिंह, शिवदयाल सिंह, सैन सिंह के घरों के ताले तोड़कर चोर घरों से बर्तन, नकदी और अन्य सामान ले गए। यशपाल पटवाल ने कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन नहीं होने से क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की मांग उठाई। थलीसैंण थाने के थानाध्यक्ष केएस बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि आठ मार्च को ग्रामीण शादी में शामिल होने के लिए गए थे। चोरों ने गांव में बंद घरों के ताले तोड़ डाले। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *