दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों पर भी यूपी में होगी धनवर्षा

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया, मीराबाई चानू समेत सभी पदक विजेताओं और चौथे स्थान पर रही गोल्फर अदिति अशोक एवं महिला हाकी टीम को को 19 अगस्त को सम्मानित करेंगे। इकाना स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में 45 खिलाड़ियों को पचास करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी। देश के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई राज्य खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम पुरस्कार में देगा।
प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया को 1.5 करोड़ रुपये, कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु, पहलवान बजरंग पुनिया को एक-एक करोड़ रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे। हाकी में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष टीम के 19 सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये और अन्य सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। हाकी टीम में शामिल वाराणसी के ललित कुमार उपाध्याय को 25 लाख अतिरिक्त दिए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए गुरुवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख खेल सचिव कल्पना अवस्थी ने अधिकारियों के साथ इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी के निर्देश दिए। यह कार्यक्रम खेल विभाग एवं गृह विभाग संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 75 अन्य खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हाकी टीम के हर सदस्य को 50-50 लाख रुपये, मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टीम में शामिल मेरठ की वन्दना कटारिया को 25 लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा। कुश्ती में चौथे स्थान पर रहे पहलवान दीपक पुनिया और चौथे स्थान पर रही गोल्फर अदिति अशोक को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *