उत्तराखंड के सीएम के घर में घुसा सांप तो मच गया हड़कंप

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के खटीमा वाले आवास में सांप के घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया। वन विभाग के अधिकारी दिन भर आवास में सांप को खोजते रहे लेकिन सांप नहीं मिला। घर में सांप घुसने की सूचना वहां के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने दी थी। सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री और उनका परिवार देहरादून में रह रहा है।
प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नगर तराई स्थित आवास में मंगलवार शाम को सांप घुसने की सूचना मिली। सांप की सूचना वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने दी तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री धामी का पूरा परिवार इस समय देहरादून में रह रहा है। घर पर कुछ कर्मचारी और पुलिस स्टाफ मौजूद है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को घर में कार्यरत एक कर्मचारी ने पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर बताया कि गोशाला में बंधी बछिया को सांप ने डंस लिया है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके शर्मा ने सांप के काटने की पुष्टि की। इधर तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के नगरा स्थित घर में सांप की तलाश में लगाया हुआ है। इस समय मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी, मां बिश्ना देवी और दोनों बच्चे दिवाकर और प्रभाकर देहरादून में हैं। घर की देखभाल उनका स्टाफ कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *