कश्मीर से सोनभद्र पहुंचे बहन से राखी बंधवाने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार की रात लगभग 8.45 बजे सोनभद्र के मधुपुर के आमडीह गांव स्थित अपनी बहन के घर पहुंच गए । इस दौरान वहां पहले से मौजूद भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की । उपराज्यपाल श्री सिन्हा लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए घर में चले गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे । जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रक्षा बंधन पर्व पूर्व की भांति इस बार भी अपनी बहन के घर मधुपुर के आमडीह पहुंच गए । प्रोटोकाल के मुताबिक श्री सिन्हा को शनिवार की शाम 6.45 बजे आमडीह पहुंचना था , जबकि वे निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से रात 08.45 बजे आमडीह पहुंचे । पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्री सिन्हा रात्रि विश्राम के बाद सुबह आठ बजे स्नान के बाद पूजा पर बैठेंगे । लगभग एक घंटे पूजा करने के बाद वे सुबह लगभग नौ बजे राखी बंधवाएंगे । इसके बाद अपने कक्ष में जाकर आराम करेंगे । आधा घंटा आराम करने के बाद वे अपने पुराने लोगों a से जिनसे पूर्व में आने पर मिला करते थे , उनसे मुलाकात करेंगे । इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे वे आमडीह से वाराणसी के लिए रवाना होंगे । उपराज्यपाल श्री सिन्हा के आमडीह पहुंचने पर उनकी आगवानी कर रहे भाजपा नेता रमेश मिश्र , सदर विधायक भूपेश चौबे , पूर्व प्रधान रामअचल यादव सहित परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया । श्री सिन्हा लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने कक्ष में चले गए । इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे । किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी । आमडीह में चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात की गई थी । वहीं आमडीह स्थित उनकी बहन का घर पुलिस छावनी में तब्दील रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *