सोनभद्र में भाकपा के जनचौपाल में उठा वनाधिकार और रोजगार का मुद्दा

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के अतिनक्सल बाहुल्य जंगल से सटे कोइलगड़वा और पियरी माटी टोला में आदिवासियों के बीच लगी जनचौपाल में वनाधिकार व रोजगार का मुद्दा छाया रहा।
जनचौपाल के माध्यम से कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने लोगों की जटिल सवालों और समाधान के लिए आंदोलन की बात दोहराई। पार्टी के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इस सरकारों ने जनपद के मूल निवासियों और यहां के आदिवासी समाज को ठगने का काम किया है, आज भी जनपद में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और रोजी-रोटी व रोजगार जैसे मौलिक अधिकारों के लिए लोग जूझ रहे हैं। जनपद में रोजगार शुन्य कर दिया है सूबे की योगी सरकार ने। लोग रोटी और रोजगार के लिए अन्य प्रांतों को पलायन कर गए हैं और लगातार पलायन कर रहे हैं। ओबरा और चोपन क्षेत्र के गांवों का मजदूर यहां के खनन क्षेत्र में पहले परंपरागत रूप से खनन मजदूर के रूप में कार्य करते हुए अपने और अपने परिवार का पालन-पोषण करता रहा, लेकिन जबसे सत्ता में बीजेपी की सरकार आई तो यहां के खनन से जुड़े हजारों परंपरागत मजदूरों का पलायन अन्य शहरों की ओर हो गया है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से यहां का विकास और रोजगार दोनों शून्य सा हो गया है। खनन क्षेत्र में सारे नियम, कानूनों को ताख पर रखते हुए खुलेआम पोकलेन जैसी भारी-भरकम मशीनों का उपयोग किया जा रहा , जिससे प्राकृतिक संपदा और मजदूरों का भी भरपूर दोहन किया जा रहा है। कुछ ऐसे ही हालात वनाधिकार और आदिवासी मान्यता अधिकार को भी लेकर यहां का प्रशासन मौन धारण किए हुए है। पुलिस प्रशासन और वन विभाग की गठजोड़ से जनपद के आदिवासियों, दलितों, अनूसूचित जाति और अनूसूचित जन जाति के लोगों का शोषण, उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है, जिसे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते। आने वाले दिनों इन्हीं सब सवालों को लेकर हम बड़े आंदोलन की तैयारी में है। सभा को संबोधित करते हुए जिला कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन के संगठन मंत्री कामरेड प्रेमचंद गुप्ता ने आदिवासियों को अपने हक हुकूक के लिए लामबंद होने की बात कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य ने भी कहा कि एका कायम करते हुए ही हम अपने अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत जागरूकता और जन आंदोलन से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए हमें और आपको एक मंच और एक बैनर के साथ आगे आना होगा। इस मौके पर तेजबली गोंड, शिव टहल गोंड, शेषनाथ चेरो, श्रवण कुमार, रमेश, गनेश खरवार, मुन्ना प्रसाद, गुलाब अगरिया, छोटक, मुटक्की प्रसाद, भगवान दास खरवार, रामचंदर बैगा, धरमु, मोतीलाल, रामखेलावन, रजवंती देवी, शांती देवी, चनरी देवी, पासमती, सनझारी देवी, बेबी रानी आदि मौजूद रहे। संचालन कामरेड सुरेश सिंह खरवार ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *