उत्तराखंड में शहीद योगंबर की अंत्येष्टि, दो और जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे

उत्तराखंड लाइव देहरादून मुख्य समाचार

देहरादून। अनीता रावत
कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सांकरी गांव निवासी योगंबर सिंह का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर, पुंछ में ही शहीद हुए टिहरी के रामपुर गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला और पौड़ी जिले के पीपलसारी गांव के निवासी नायक हरेंद्र रावत के पार्थिव शरीरसैनिक सम्मान के साथ जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर लाए गए। दोनों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी।
17वीं गढ़वाल राइफल में तैनात शहीद योगंबर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार सुबह साढ़े दस बजे सांकरी लाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया। इसके बाद निगोमती नदी के त्रिवेणी घाट पर सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। उधर, पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए नरेंद्र नगर ब्लॉक के रामपुर निवासी सूबेदार अजय रौतेला और पीपलसारी, रिखणीखाल, पौड़ी निवासी नायक हरेंद्र सिंह रावत के पार्थिव शरीर विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाए गए। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दोनों शहीदों को सोमवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। उधर, रविवार को शहीद जवानों के घर पर सांत्वना देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *